छत्तीसगढ़बस्तर संभागमनोरंजनराष्ट्रीय

हॉटस्टार की एक्शन वेब सीरीज ‘आर या पार’ का टीज़र रिलीज़, बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात पर हुई थी शूटिंग, देखें वीडियो..

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

परेश रावल के बेटे आदित्य रावल और नकुल सहदेव, आशीष विद्यार्थी जैसे मंझे हुए कलाकारों की मौजूदगी में हुई थीं शूटिंग

दिनेश के.जी., जगदलपुर। तीन महीने पहले बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात पर हुई हॉटस्टार के वेबसीरीज “आर या पार” की सूटिंग के बाद आज इस सीरीज के 40 सेकेंड का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जिसमें बस्तर के चित्रकोट की झलक साफ तौर पर देखने को मिल रही है। बस्तर और बस्तरवासियों को लिए गौरव की बात है कि बस्तर की झलक अब वेबसीरीज के माध्यम से देश-दुनिया तक पहुंचेगी। इस वेब सीरीज में जाने-माने अभिनेता परेश रावल के पुत्र आदित्य रावल, आशीष विद्यार्थी, नकुल सहदेव सहित कई नामचीन कलाकार काम कर रहे हैं। तीन दिनों की शूटिंग पर बस्तर पहुंचे इस 200 सदस्यीय दल ने चित्रकोट जलप्रपात में एक्शन मास्टर परवेज शेख के निर्देशन में स्टंट सीन की शूटिंग की थी। वेब सीरीज बना रहे इस दल के सदस्यों ने बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना करने के साथ ही वेब सीरीज के निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की थी।

देखें बेवसीरीज का टीज़र..

गौरतलब है कि भारत के नियाग्रा के नाम से प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के साथ ही यहां कई मनोरम स्थान मौजूद हैं। बस्तर में वेब सीरीज के निर्माण के लिए जाने-माने कलाकारों की उपस्थिति एक महत्वपूर्ण अवसर है तथा यह बस्तर के उज्जवल भविष्य की ओर इशारा भी करता है। निश्चित तौर पर बस्तर के प्राकृतिक और सांस्कृतिक सौंदर्य से विश्व परिचित होगा और बस्तर के पर्यटन पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा और नवीन संभावनाओं के साथ बस्तर पर्यटन दुनिया भर में विख्यात होगा।

देखें सूटिंग की झलक..

Back to top button
error: Content is protected !!