छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभागराजनीति

जिपं अध्यक्ष ‘तुलिका कर्मा’ ने गीदम प्रभारी बनने के बाद ली बैठक, एकजुट होकर पार्टी को और मजबूत करने पर दिया ज़ोर

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने कार्यकर्ताओं को किया चार्ज

दंतेवाड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम द्वारा मंगलवार की शाम एक आदेश जारी कर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा को ब्लॉक कांग्रेस गीदम व बारसूर का प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रभारी बनने के बाद जिपं अध्यक्ष तुलिका सभी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने गीदम पहुँची। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष कमलोचन सेठिया, नपा अध्यक्ष साक्षी सुराना के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा तुलिका कर्मा का आत्मीय स्वागत किया गया। तुलिका ने कहा कि प्रभारी बनने के बाद यह पहली यह मेरी पहली बैठक है। गीदम ब्लॉक में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना ही हमारा पहला लक्ष्य है। आप सभी सहयोग से ही आपसी तालमेल बिठाकर हम पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

तुलिका ने आगे कहा कि गीदम में बनने वाले कांग्रेस भवन के लिए सभी कार्यकर्ता यथा संभव मदद ताकि जल्द ही भवन बनकर तैयार हो जाए। उन्होंने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव हैं अगर नींव मजबूत होती तभी हम आगे का काम कर सकते हैं। तुलिका ने सभी कार्यकताओं से कहा कि एकजुट होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करें। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कमलोचन सेठिया, जवाहर सुराना, साक्षी सुराना, बोसा राम, विद्यानद सेन, मंगल यादव, बलराम कश्यप, चैतराम, महादेव लेकाम, मनकू राम, रविश सुराना, संतु कुंजाम, शोहेब रिजवी, उमेश कश्यप, इतवारी साहू, अनिल सोनी, राघवेंद्र बघेल, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!