

Ro. No.: 13171/10
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रत्याशियों की बस्तर संभाग की सूची की घोषणा के बाद राहुल गांधी के दिल्ली वापल लौटते ही कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने इस बार राजनांदगांव सीट से मुख्यमंत्री के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को मैदान में उतारा गया है। इसी के साथ कांग्रेस ने पहले चरण की सभी 18 सीटों का ऐलान कर दिया है।
6 सीटों के उम्मीदवारों की सूची देखें..
राजनादगांव – करुणा शुक्ला,
खैरागढ़ – गिरवर जंघेल,
डोंगरगांव – दलेश्वर साहू,
डोंगरगढ़ – भुनेश्वर बघेल,
खुज्जी – छन्नी साहू,
मानपुर मोहला – इंद्र सिंह मंडावी