भाजपा के प्रत्याशियों के नामांकन में उमड़ा जनसमूह, कांग्रेस को एन्टीकम्बेंसी की आस

जगदलपुर। आज नामांकन के आखरी दिन बीजेपी से जगदलपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक संतोष बाफना, बस्तर से सुभाऊराम कश्यप व चित्रकोट विधानसभा के प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान शहर और गांवों से भारी संख्या में लोग प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे थे। लोगों का हुजूम इतना अधिक था मानो ये चुनाव नामांकन की रैली नहीं विजय जुलूस हो।

ज्ञात हो कि जगदलपुर विधानसभा एक मात्र अनारक्षित सीट है। जहां से विधायक सन्तोष बाफना लगातार दो बार चुनाव में विजय प्राप्त कर अजेय बने हुए हैं। एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने विधायक बाफना के मुकाबले रेखचन्द जैन पर विश्वास दिखाया है, हालांकि विधायक बाफना द्वारा 2008 के विधानसभा चुनाव में रेखचन्द जैन को करारी शिकस्त दी चुके हैं। वहीं बस्तर से सुभाऊ कश्यप भी पूर्व विधायक रह चुके हैं जो कि वर्तमान में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में शामिल होकर महामंत्री, भाजपा छ.ग. के पद पर पदस्थ हैं। साथ ही लच्छुराम कश्यप भी पूर्व में चित्रकोट विधायक व बस्तर से जिला पंचायत अध्यक्ष जैसे पदों पर पदस्थ रह चुके हैं।

इस बार कांग्रेस पार्टी को एन्टीकम्बेंसी की उम्मीद है। पर आज भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन की रैली में जिस तरह का जनसैलाब दिखा वो एन्टीकम्बेंसी को तो खारिज करता प्रतीत हो रहा था। बावजूद इसके कांग्रेसियों का उत्साह यह स्पष्ट कह रहा है कि इस बार का चुनाव काफी रोमांचक होगा।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

13 thoughts on “भाजपा के प्रत्याशियों के नामांकन में उमड़ा जनसमूह, कांग्रेस को एन्टीकम्बेंसी की आस

  1. Hi, i think that i saw you visited my website thus i came to “return the favor”.I’m trying to find things to enhance my website!I suppose its ok to use a few of your ideas!!

  2. I have been exploring for a little for any high quality articles or blog posts on this kind of area . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this site. Reading this info So i am happy to convey that I’ve an incredibly good uncanny feeling I discovered exactly what I needed. I most certainly will make certain to do not forget this site and give it a look on a constant basis.

  3. Thanks so much for providing individuals with a very terrific possiblity to read critical reviews from this site. It is always so excellent and also jam-packed with a great time for me and my office friends to search your blog minimum three times in a week to see the new items you have. Not to mention, I’m usually fulfilled for the unique thoughts you give. Certain 4 points in this posting are indeed the simplest we have all had.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!