जगदलपुर। पीजी कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार एवं महाविद्यालय में विभिन्न अव्यस्थाओं को लेकर छात्र नेता पंकज केंवट एवं नूरेंद्र राज साहू के नेतृत्व में आज कॉलेज का घेराव किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की व महाविद्यालय की प्राचार्य वी. विजयलक्ष्मी पर भ्रष्टाचार व अव्यवस्थाओं को लेकर जवाब मांगा जिस पर प्राचार्य से कोई जवाब ना मिलने पर छात्र नेताओं ने महाविद्यालय में ताला जड़ दिया।

छात्र नेता पंकज केंवट ने बताया की महाविद्याल के बीएससी संकाय भवन में ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही पुरुष व महिला सौचालय की, यहां तक की क्लास में लाइट और पंखों को व्यवस्था है जिससे छात्र छात्राएं नाराज है और महाविद्याल की प्राचार्य वी विजयलक्ष्मी कॉलेज के ऑडिटोरियम से लेकर जनभागीदारी तक सभी में भ्रष्ट्राचार कर रही है, उनके ऊपर पहले से बकावंड पूरक परीक्षा कांड में संलिप्त होने का आरोप है, प्रिंसिपल छात्र हित की बातें छोड़ अपनी जेब भारी करने में लगी हुई हैं इसकी जांच होनी चाहिए और आगामी 15–16 नवंबर को एनएसयूआई “विजयलक्ष्मी हटाओ कॉलेज बचाओ” के नारे के साथ 2 दिन का अनशन करेगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन, प्रदेश महासचिव ज्योति राव, प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया,युवा कांग्रेस विधान सभा उपाध्यक्ष जशकेतन जोशी,छात्र नेता नूरेंद्र राज साहू, छात्र नेता फैसल नवी,सोशल मीडिया संयोजक गोविंद कश्यप, छात्र नेता शेक अयाज़, छात्र नेता अंकित पांडे,हरेश सेठिया, ऋषभ,सुरेंद्र,कुणाल पटेल,सूरज सिंह,अनंत सिंह,दीपेश,वर्षा,भूमिका,मधु,आरती,श्वेता गुप्ता,करण,गीतांशु,राजा,
ऋषभ, वेद प्रकाश,ओमकार, दिव्या, तान्या,आस्था,विभूति गरिमा,प्रीति,उर्वशी, पीहू,सुशीला, लक्की, सुरेंद्र,हितेश,जयप्रकाश,जय,निशांत,आशीष,विहान,सुरेंद्र,निर्मल एवं अन्य सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!