बीजापुर। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी लगातार क्षेत्र भ्रमण पर है। इस दौरान मुड़ामी ने विभिन्न ग्रामों के भ्रमण के साथ कुआकोंडा ब्लॉक के श्यामगिरी पंचायत में दिव्यांगजनों से मुलाकात की।इस दौरान मुड़ामी ने उनकी समस्या जानने की कोशिश की एवम मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने ग्राम श्यामगिरी के 11 दिव्यांगजनो से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना।
दिव्यांगजनों में आंखों की रोशनी खो चुके, सुनने बोलने की क्षमता खो चुके, अस्थि बाधित के साथ साथ अन्य दिव्यांग से भी उन्होंने मुलाकात की।इनमे कई जन्म से दिव्यांग है,और कई घटना दुर्घटना के कारण दिव्यांग हो चुके महिला पुरुष शामिल थे।
मुड़ामी ने बताया कि केवल दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बनने की वजह से वह शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित है, इसलिए दिव्यांगजनो को उनका हक दिलाने हेतु मुड़ामी ने सभी को जिला अस्पताल दंतेवाडा में ले जाकर उसके प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की।साथ ही समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को सभी दिव्यांगों की जानकारी दी और दिव्यांगजनो को उनका हक मिले इस हेतु चर्चा की।
मुड़ामी ने कहा कि शासन द्वारा दिव्यांग जनों के लिए प्रतिमाह पेंशन, निशुल्क राशन, निशुल्क उपकरण, स्वरोजगार ऋण जैसे विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, पर दुर्भाग्य की बात है कि इस योजना से कई दिव्यांगजन वंचित है। मुड़ामी ने चर्चा में दिव्यांग जनों से कहा कि दिव्यांगजनोंं को उनका हक मिले इसके लिए मैं लगातार प्रयास करता रहूंगा।और जब भी कोई समस्या आए तो मुझसे दूरभाष से संपर्क करें वे हमेशा उनके लिए खड़े रहेंगे। मुड़ामी ने दिव्यांग जनों के परिजनों से अपना दूरभाष नंबर भी साझा किया ताकि उनकी बात हो सके। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सोमडू कोर्राम, धन्नू कोर्राम, मंगू आतरा, कौशल नेताम, कुम्मा ताती सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..