जगदलपुर। शहर में अधिक आवाज वाली गाडियों से उत्पात मचाने वाले बाइकर्स पर यातायात पुलिस इन दिनों सख़्ती से कार्रवाई में जुट गयी है। मॉडिफाइड बाइक के साइलेंसर के जरिए पटाखों जैसी तेज आवाज निकालने और परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों की अनदेखी करने वाले चालकों पर अब यातायात पुलिस सख्त नज़र आ रही है। इसी तारतम्य में ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शहर में घूम-घूम कर उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई शुरू की है, जहां चालकों पर चलानी कार्रवाई और मोटरसाइकिल जप्ती की कार्रवाई भी की जा रही है।
ट्रैफिक टीआई ‘शिवशंकर गेंदले’ ने बताया कि शहर में बाइक के साइलेंसर के माध्यम से हल्ला मचाने, बिना नंबर की गाड़ी और ट्रिपल सवारी मोटरसाइकिल चालकों की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जो कि मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। जिस पर रोक लगाने की तैयारी बस्तर पुलिस द्वारा की जा रही है। ट्रैफिक टीआई ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 चालकों पर आज चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही मॉडिफाइड साइलेंसर को जप्त कर कंपनी द्वारा लगे साइलेंसर को वापस लगवाया जा रहा है। वहीं यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई निरंतर जारी रखी गयी है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..