बीजापुर। माओवादियों ने दिन-दहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आधे घंटे पहले तकरीबन 10 बजे के आसपास धान मंडी में नक्सलियों ने पूर्व सेल्समैन की धारधार हथियार से वारकर हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि उसूर धान मंडी में किसानों के भीड़ के बीच पूर्व सेल्समैन राममूर्ति गटपल्ली को चाकू और टंगिये से वार कर माओवादियों ने मौत के घाट उतार दिया। हथियारों से लैस तीन नक्सलियो ने उक्त घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद किसानों में दहशत का माहौल है। शव अभी धान मंडी में है। उसूर थाना क्षेत्र का पूरा मामला है। बहरहाल एसडीओपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच चुकी है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..