बीजापुर। संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन श्री धीरज नशीने सर द्वारा कार्यालय जिला कोषालय बीजापुर में पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 29 प्रकरण में से 12 प्रकरण संयुक्त संचालक जगदलपुर हेतु प्रेषित करने प्रकरण तैयार कर दिया गया एवं 8 प्रकरण विभागीय जांच एवं न्यायालीन व प्रकरण को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश जारी किये गए हैं।
प्रशिक्षण शिविर में अधिकारी एवं कर्मचारियों को कब से पेंशन प्रकरण तैयार करना है कौन से दस्तावेज पेंशनर से लेना है आदि महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई एवं साथ ही पेंशनर का निराकरण के समय में हो एवं अनावश्यक विलंब के कारणों पर विशेष बिन्दु के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। नामांकन सम्बंदित नियमो पर विस्तार से डीडीओ को अवगत कराया गया। पेंशन शिविर एवं प्रशिक्षण में उपसंचालक श्रीमती भारती को राम कश्यप जिला कोषालय अधिकारी श्री मनोज नारंग सहायक कोषालय अधिकारी नरेंद्र सिंह नाग एवं सहायक कोषालय अधिकारी अर्चना भगत सहायक अंतरिक लेखा अधिकारी श्री सुरेंद्र मार्को उपस्थित रहे।