नारायणपुर। विधानसभा निर्वाचन-2018 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही नारायणपुर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है। कल 22 अक्टूबर की देर शाम को स्थैतिक निगरानी दल द्वारा बेनूर थाना की ओर से कोण्डागांव आ रहे चंपालाल सोनी निवासी कोण्डागांव के बैग से 08 तोला (80 ग्राम) सोना जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 58 हजार 400 रूपए एवं 18 किलोग्राम चांदी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 7 हजार 793 रूपए है।
इसी प्रकार कोंडागांव के मोहन लाल सोनी से 7 किलो 586 ग्राम चांदी जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 98 हजार 129 रूपए है जप्त किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने दोनों संबंधितों को अभिलेख प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया है। आज 23 अक्टूबर की देर शाम बेनूर थाना क्षेत्र में ही पूनम पिता शांति लाल जैन निवासी राजनांदगांव जो नारायणपुर आ रहे, उनसे जांच के दौरान 37 कार्टून में 400 से ज्यादा मोबाईल और एक्सेसरी (सहायक उपकरण) बरामद किए गए हैं जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रूपए से अधिक है। अधिकारियों द्वारा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Hi cgtimes.in webmaster, Your posts are always well received by the community.
Hello cgtimes.in owner, You always provide key takeaways and summaries.
Dear cgtimes.in owner, Great content!
To the cgtimes.in webmaster, Excellent work!
Hello cgtimes.in administrator, Thanks for the great post!