चुनाव संचालन हेतु भाजपा की समितियां हुई गठित

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया है। इस के तहत प्रचार प्रसार साहित्य निर्माण समिति में गौरीशंकर अग्रवाल को संयोजक तथा राजेश मूणत, छगन लाल मूंदड़ा, श्रीचंद सुंदरानी, पंकज झा, मनोज खुरिया एवं आशीष अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है। परिवहन विभाग समिति में सुभाष राव संयोजक, श्याम चावला एवं अशोक पाण्डेय सदस्य बनाए गये हैं।

कंट्रोल रूम, विमान हेलीकाप्टर व्यवस्था समिति में अशोक शर्मा संयोजक तथा अवधेश जैन, मुकेश शर्मा, डॉ. जे.पी. शर्मा, एवं सुब्रत चाकी सदस्य बनाये गये हैं। विधिक समिति में नरेशचंद्र गुप्ता संयोजक एवं जयप्रकाश चंद्रवंशी, बृजेश पांडेय, नरेन्द्र मिश्रा, शरद मिश्रा एवं शाश्वत सुराना सदस्य बनाये गये हैं
आवास समिति में सुभाष राव संयोजक मनोज प्रजापति एवं योगेश (योगी) अग्रवाल सदस्य बनाये गये हैं।

सांस्कृतिक दल एलईडी प्रचार समिति संयोजक सुभाष राव एवं सदस्य राजेश अवस्थी, मोना सेन, हेमेन्द्र साहू तथा गोपाल पाण्डेय बनाए गये है।
स्वागत समिति संयोजक राजीव अग्रवाल तथा छगनलाल मुंदड़ा, सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, सच्चिदानंद उपासने, प्रभा दुबे, चन्नी वर्मा, दिलीप सिंह होरा, केदारनाथ गुप्ता, प्रितेश गांधी, ओंकार बैस, सूर्यकांत राठौर, मोहन एंटी, मनोज प्रजापति, बॉबी कश्यप, जयंती पटेल, संजू नारायण सिंह ठाकुर, श्रीमती मीनल चौबे, श्याम सुंदर अग्रवाल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती, बजरंग (राजेश)खंडेलवाल, नवीन अग्रवाल, सत्यम दुआ, राजेश पाण्डेय, श्रीमती शैलेन्द्री परगनिया, हेमंत तिवारी, राजीव चक्रवर्ती को सदस्य बनाया गया।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “चुनाव संचालन हेतु भाजपा की समितियां हुई गठित

  1. Hello just wanted to give you a quick heads up. The text in your article seem to be running off the screen in Opera. I’m not sure if this is a format issue or something to do with internet browser compatibility but I thought I’d post to let you know. The design and style look great though! Hope you get the issue resolved soon. Many thanks

  2. I was recommended this website by means of my cousin. I am now not sure whether this submit is written by way of him as nobody else understand such exact approximately my problem. You are amazing! Thank you!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!