विधायक देवती कर्मा व पीसीसी मेंबर छविंद्र कर्मा ने नपं गीदम में किया विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण

गीदम हॉस्पिटल को दी विधायक निधि से शव वाहन की सौगात

दंतेवाड़ा। विधायक देवती कर्मा व पीसीसी मेम्बर छविन्द्र कर्मा आज गीदम क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। जहां जिले के गीदम नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्यों का विधायक देवती महेंद्र कर्मा और पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा ने भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। क्षेत्र में दौरे पहुंचे नेता द्वय ने क्षेत्र की समस्याओं का बारिकी से अध्ययन किया व निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इस दौरान विधायक व पीसीसी मेंबर ने गीदम हॉस्पिटल को विधायक निधि से शव वाहन की सौगात भी दी।

उक्त कार्यक्रम के दौरान जिपं अध्यक्ष तूलिका कर्मा, सदस्य सुलोचना कर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष विमल सुराना, नपं अध्यक्ष साक्षी रवीश सुराना, नपं उपाध्यक्ष मनकुराम लेकमी, विद्यानंद सेन, जवाहर सुराना, ब्लॉक अध्यक्ष कमलोचन सेठिया, सोहन यादव, बोगा ताती, रघुवीर यादव सहित कार्यकर्ता, अधिकारी-कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!