कहा – हमारी संस्कृति, परम्परा और रीतिरिवाज ही हैं हमारी ताकत

दंतेवाड़ा। जिले के बस्तरिया राउत/रावत व यादव समाज के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में तेजतर्रार कांग्रेसी नेता छविंद्र कर्मा ने शिरकत की। इस दौरान उपस्थित समाज के लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए छविंद्र कर्मा ने कहा कि हमारी संस्कृति, परम्परा और रीतिरिवाज ही हमारी ताकत है। समाज के हर एक अंतिम व्यक्ति को अपनी संस्कृति और परम्पराओं को जीवित रखने के लिये इनका संरक्षण करते हुए वर्तमान और भावी पीढ़ी को इसका अनुसरण करने के लिये प्रेरित करना चाहिये, जिससे कि आने वाली पीढ़ी को अपने इतिहास का अच्छी तरह से ज्ञान हो।

इस वार्षिकोत्सव में यादव समाज के संरक्षक जगदीश यादव, जिपं सदस्य रामु नेताम, ओबीसी जिलाध्यक्ष मंगल यादव, 18 मूल समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण कर्मा, सर्व समाज के अध्यक्ष सुरेश कर्मा, राजकुमार तामो, बीरबल ठाकुर, नागेश जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुनीता भास्कर, हरिलाल डेगल, बल्लू भवानी, नंदलाल राठौड़, सरपंच सुनील कश्यप, रघुवीर यादव, जयप्रकाश यादव, घसियाराम, संजय यादव, दिनेश यादव, रितेश यादव समेत सभी समाज प्रमुख मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!