बचेली में आयोजित महार समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए विधायक देवती कर्मा और पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा

नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार झाड़ी नेे जताया समाज का आभार और सामाजिक समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता देने की बात कही

बचेली। विधायक देवती महेंद्र कर्मा और पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा बचेली में आयोजित महार समाज के नव नियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान महार समाज के नव नियुक्त पदाधिकारियों को पगड़ी व रक्षासूत्र बांधकर शपथ दिलाया गया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार झाड़ी, सचिव शंकर झुमड़े, कोषाध्यक्ष कुलदीप झाड़ी और जातिनायक बीरू चिलमुल को पीसीसी मेंबर छविंद्र कर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए निरंतर समाजिक विकास के क्षेत्र कार्य करने के लिये प्रेरित किया।

इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार झाड़ी ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिये समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। साथ ही समाज में व्याप्त जाति संबंधित समस्या सहित अन्य कमियों को दूर करने के लिये निरंतर प्रयास करेंगे।

उक्त शपथ ग्रहण समारोह में नारायण भदौरिया, सलीम रजा उस्मानी, मनीष भट्टाचार्य, पूजा साव, संतोष दुबे, पापैया झाड़ी, कुमार स्वामी झाड़ी, पुरषोत्तम झाड़ी, नागेश्वर झाड़ी, देवेंद्र चापडी, वनेश्वर झाड़ी, रूपकुमार झाडी, एनएमडीसी के मुख्य महाप्रबंधक वेंकटसरलु, उप महाप्रबंधक धर्मेंद्र आचार्य, जागेश्वर प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!