पुन: संचालित स्कूलों के निरीक्षण पर पहुंचे DEO बलीराम बघेल ने ली स्कूली बच्चों की क्लास

मूलभूत आवश्यकताओं की लिखित में मांग कर जल्द पूरा करने का दिया आश्वासन

बीजापुर। बेगलेस दिवस पर पुनः संचालित प्राथमिक शाला पंगनपाल में जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल द्वारा शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुनः संचालित स्कूल में किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए परिसर का निरीक्षण किया गया। वहीं मूलभूत आवश्यकता की सूची बनाकर शिक्षक को लिखित रूप में देने के लिए कहा गया और जल्द ही समाधान होने का आश्वासन दिया।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल ने बच्चों की क्लास भी ली और बच्चों से बातें करते हुए श्री बघेल ने उनके भाषा एवं अंक ज्ञान के स्तर का जायज़ा लेते हुए शिक्षकों की सराहना भी की।
निरीक्षण के दौरान आकांक्षी जिला के कार्यक्रम प्रबंधक श्री विश्वनाथ ठाकुर, गांधी फेलो अरुण कुमार, शिक्षादूत श्री सुरेश तथा स्कूल के स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!