हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर आवापल्ली में जुटे कांग्रेसी नेता, डोर-टूू-डोर दे रहे केन्द्र सरकार के जनविरोधी योजनाओं की जानकारी

बीजापुर। जिले के आवापल्ली ब्लॉक मुख्यालय में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गयी। ब्लॉक पर्यवेक्षक आर वेणुगोपाल राव एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वा उपाध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर कमलेश कारम, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव व विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम, जनपद अध्यक्ष अनिता तेलम, ग्राम पंचायत आवापल्ली सरपंच एन मीनाक्षी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आवापल्ली के न्यू बस स्टैण्ड स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर अभियान की विधिवत शुरुआत किए।

यह यात्रा बस्ती से होते हुए गांधी चौक, गांधी चौक से होते हुए कॉलोनी पूरा पैदल यात्रा किया गया। इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी किसान विरोधी नीतियों को जन-जन तक बताया गया कि कैसे महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, घरेलू गैस खाद्य सामग्री पेट्रोल-डीजल के दाम आए दिन बढ़ते जा रहे हैं यहां सब आमजन को बताएं।

इस यात्रा के दौरान उपस्थित रहे पीसीसी सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, जिला मंडी सदस्य रत्ना सोडी, अनीता मड़काम, महामंत्री राजेश वासम, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कामेश मोरला, नागेश सोडी, नागेश अंगनपल्ली, लक्ष्मी कट्टम, विधानसभा अध्यक्ष आईटी सेल शंकर खटबिना जी,वीरेंद्र वासम, रामलू सोडी, तिरूपति भंडारी, कड़ती मारैया, सरवर अंसारी, विक्रम दासरी, विनोद तालुकदार, गोपाल बुरका, जीवन कलमु, सीपी अशोक, प्रमिला काका, मनीष कोरम, सुनील मीडियम, श्रावण चापड़ी, मनीष कोरम,राहुल लकड़ा सहित बड़ी संख्या में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उसूर के कार्यकर्ता यात्रा में शामिल रहे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!