हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में शामिल होने बीजापुर पहुंचे मंत्री ‘कवासी लखमा’ नैमेड में ग्रामीणों से सब्जी खरीदते आए नजर, ग्रामीण हुए गदगद

बीजापुर। नैमेड में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में शामिल हुए केबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने ग्रामीण किसानों द्वारा लाए गए सब्जियों के भाव पूछे और उन्हें खरीदा। इस दौरान उन्होंने खेती किसानी से जुड़े सवाल भी उनसे की इसके साथ ही भूपेश बघेल सरकार के द्वारा किसानों को नकदी फसल योजना के लाभ की जानकारी के बारे में भी सवाल किए। ग्रामीण मंत्री लखमा के द्वारा उनसे सहज सवाल पूछे जाने पर हतप्रभ थे।

प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री व बीजापुर के प्रभारी मंत्री कवासी लकमा दो दिनो के प्रवास पर बीजापुर पहुंचे थे। इस दौरान नैमेड में कांग्रेस द्वारा आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में शामिल होकर नैमेड के गलियों में जन संपर्क कर प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियां बताई।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते मंत्री लखमा ने कहा की कांग्रेस जोड़ने का काम करती हैं जबकि भाजपा और मोदी सरकार देश को हमेशा बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा की महंगाई अपने चरम पर है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!