विधायक देवती महेंद्र कर्मा बनी AICC सदस्य, जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने दी बधाई

दंतेवाड़ा। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की सूची कल शाम को जारी हुई। एआईसीसी सदस्यों की सूची में इस बार दंतेवाड़ा से विधायक देवती महेंद्र कर्मा को सदस्य बनाया गया है। इस मौक़े विधायक देवती कर्मा को बधाई देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में सदस्य बनने पर विधायक देवती कर्मा को बधाई। दंतेवाड़ा जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व समस्त जिलेवासियों के लिए यह गर्व का समय है। तुलिका ने आगे कहा कि विधायक देवती की कार्यप्रणाली, सौम्यता, सरलता के कारण उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी से जुड़कर कार्य करने का मौका मिल रहा है। कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ नेता श्रीमती सोनिया गांधी, मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मोहन मरकाम समेत सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जिन्होंने दंतेवाड़ा जिले का मान बढ़ाने सहयोग किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!