ऐतिहासिक दलपत सागर में कलेक्टर विजय दयाराम की अगुवाई में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

जगदलपुर। शहर के ऐतिहासिक दलपत सागर की सफाई अभियान में रविवार को कलेक्टर विजय दयाराम के. और महापौर सफीरा साहू की अगुवाई में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। बता दें कि लगातार तीसरे रविवार को श्रमदान के माध्यम से प्रशासन और आम जनमानस द्वारा दलपत सागर के जलकुंभी और जलीय घास को हटाया गया।

स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त केएस पैकरा, एसडीएम नंद कुमार चौबे सहित बड़ी संख्या में राज्य आपदा मोचन बल, नगर सेना, वन विद्यालय के प्रशिक्षु, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, दलपत बचाओ अभियान के सदस्य, यूवोदय के स्वयंसेवक, स्वच्छता दीदियां, ग्रामीण स्वच्छता मिशन के कार्यकर्ता, जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!