संभाग स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन जगदलपुर में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

जगदलपुर। संभाग स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन जगदलपुर में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। बस्तर विधायक ने कहा की सरकार ने चार वर्ष के कार्यकाल में कई लोकहितकारी कार्य किए हैं, जिन्हें जनता के बीच ले जाने की जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्ता की है चुनाव के पहले बूथ स्तर तक जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताना है, जिन्हें लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें लाभ दिलाना भी हम सबका दायित्व है इंटरनेट मीडिया से लेकर हर माध्यम पर यह लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेंगे पहले विधानसभा और फिर लोकसभा में जीत हासिल करना लक्ष्य है, जिसमें अंतिम कार्यकर्ता तक की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
श्री बघेल ने आगे कहा कि चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं ऐसे में इस बार भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनानी है इसलिए अभी से कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाएं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचकर साढ़े 4 सालों के विकास कार्यों को गिनाने के साथ एक बार फिर से उनका विश्वास जीतना हैं।

पार्टी की उपलब्धि एवं इतिहास के बारे में बताया बस्तर विधायक ने कहा कि लोहंडीगुड़ा में सैकड़ों किसानों की जमीन लौटाई है गोधन न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता, रीपा जैसी लोकहितकारी योजनाओं से लोगों काे लाभ मिल रहा है कांग्रेस की उपलब्धि एवं इतिहास काफी गौरवशाली रहा है देश को आजादी दिलाने से लेकर देश को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने में कांग्रेस की सबसे बड़ी भूमिका रही है जो लोग यह कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया, यह सवाल उसी तरह है कि कोई बेटा अपने मां-बाप से पूछे कि आपने हमारे लिए क्या किया।
श्री बघेल ने निशाना साधते हुए कहा की भाजपा नफरत फैलाती है, राहुल गांधी अंतिम व्यक्ति तक प्यार बांटते हुए पहुंच रहे हैं इससे घबराकर भाजपा उनको निशाना बना रही है पर राहुल का मुकाबला वे नहीं कर सकते कर्नाटक की जीत इस बात को साबित करती है इसी तरह अब छत्तीसगढ़ में भी दोबारा सरकार बनाएंगे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!