शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय में एकमुश्त मासिक मानदेय पर स्टॉफ नर्स की होगी नियुक्ति, 07 अगस्त को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन

जगदलपुर। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु जिला खनिज न्यास संस्थान मद के तहत शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल जगदलपुर के अंतर्गत रिक्त स्टॉफ नर्स के 26 पदों पर एकमुश्त मासिक मानदेय में स्टॉफ नर्स की नियुक्ति के लिए 07 अगस्त 2023 को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। उक्त पद के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षण उत्तीर्ण सहित केंद्रीय या छत्तीसगढ़ राज्य नर्सिंग कौंसिल में पंजीकृत होना चाहिये। इस पद के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी केवल महिला अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि 07 अगस्त को प्रातः 10 बजे कार्यालय सयुंक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक,शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल जगदलपुर में नियत प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों में 3 अनुसूचित जाति,8 अनुसूचित जनजाति, 4 अन्य पिछड़ा वर्ग तथा एक पद अस्थि बाधितार्थ दिव्यांगजन हेतु आरक्षित है। आवेदन पत्र के साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 200 रुपये आवेदन शुल्क कार्यालय के काउंटर पर जमा कर रसीद जमा करना होगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी 10 वीं,12 वीं की अंकसूची, बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण की अंकसूची, नर्सिंग कौंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र, निवास, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगजन प्रमाण पत्र, पहचान सम्बन्धी आधार कार्ड, फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र इत्यादि की छायाप्रति सलंग्न करना होगा और इंटरव्यू एवं दस्तावेज सत्यापन के दौरान मूल प्रति प्रस्तुत करना होगा। स्टॉफ नर्स की उक्त भर्ती सम्बन्धी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.bastar.gov.in पर देखी जा सकती है। इसके साथ ही उक्त जानकारी कार्यालय संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल जगदलपुर के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!