क्राइमछत्तीसगढ़जगदलपुर

बस्तर-पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई : अभियान चलाकर वर्षों से फरार चल रहे 115 स्थायी वारंटियों को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से किया गया गिरफ्तार

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। बस्तर पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। वही दूसरी तरफ बेसिक पुलिसिंग अन्तर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण की कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को स्थायी तथा गिरफ्तारी वारंट तामील करने के लिए 21 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। इस तारतम्य में बस्तर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कई वर्षो से फरार चल रहे स्थायी वारंटियों पर विशेष अभियान चलाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। बस्तर जिले के ऐसे अपराधी जो अपराध कर, लम्बे समय से फरार चल रहे थे, जिन पर न्यायालय द्वारा स्थायी या गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। ऐसे फरार स्थायी या गिरफ्तारी वारंटियो पर विशेष अभियान के तहत् धरपकड़ की कार्यवाही किया गया है। जिसके अन्तर्गत बस्तर जिला के जगदलपुर अनुविभाग से 70, केशलूर अनुविभाग से 06, लोहंडीगुड़ा अनुविभाग से 12, और भानपुरी अनुविभाग से 27 कुल 115 वारंटीयों की तलाश कर वारंट तामिल कर, संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

  • उक्त कार्रवाई में डीएसपी गीतिका साहू, दिलीप कोशले, थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार मीना (प्रशिक्षु आईपीएस), निरीक्षक कविता धुर्वे, लीलाधर राठौड़, दिलबाग सिंग, किशोर केवट, विकेश तिवारी, सुरेश जांगड़े, तारिक हरीश, विजय चेलक, चंद्रशेखर श्रीवास, भोज गुप्ता, उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर, रणेश सेठिया, सहायक उप निरीक्षक दिनेश उसेंडी, प्रेम पाणिग्रही की और टीम बस्तर पुलिस की अहम भूमिका रही है।
Back to top button
error: Content is protected !!