बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जगदलपुर। कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने सोमवार को बस्तर जिले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत आवश्यक व्यवस्था सहित मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केंद्र शहर के एमएलबी 2 कन्या शाला के दो मतदान केंद्र, पंडरीपानी,पलवा, कुरेंगा, पोटानार, लोहंडीगुड़ा, लामड़ागुड़ा के मतदान केंद्र का जायजा लिया। कमिश्नर ने बूथ लेवल ऑफिसर से सीनियर सिटीजन-दिव्यांग मतदाताओं की स्थिति, मतदाता सूची की अद्यतन स्थिति,संसोधन कार्य,एप्प के माध्यम से सूची का सुधार कार्य, बीएलओ की पंजी का संज्ञान लिया। उन्होंने मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाओं में पानी, बिजली, रेप, शौचालय की स्थिति का भी निरीक्षण किया।

कमिश्नर ने रिटर्निंग ऑफिसर को मतदान केंद्रों में निर्वाचन कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए अच्छी टीम बनाने के लिए कहा। साथ ही डेम्प का सतत अध्ययन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर माधुरी सोम, एसडीएम तोकापाल श्री भरत कौशिक सहित तोकापाल तहसीलदार, लोहण्डीगुड़ा नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!