छत्तीसगढ़जगदलपुरशिक्षा

कबाड़ से जुगाड़ मेले का एमएलबी-02 में हुआ समापन, विजेता प्रतिभागियों को बीईओ मानसिंह भारद्वाज ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत विकासखंड विज्ञान, गणित कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेले का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल कन्या क्रमांक 02 में सम्पन्न हुआ। मेगा क्लस्टर स्तर पर आयोजित मेले में प्रथम स्थान प्राप्त शालाएं इस प्रायियोगिता मे भाग लिए थे व इस मेले में विज्ञान एवं गणित के सहायक सामग्री जो कि शिक्षकों ने स्वयं तैयार कर बच्चों के अध्यापन में सहयोग लिया जाता है, ऐसी सामग्री का प्रदर्शन सभी शिक्षकों ने बेहतर ढंग से किया।
कार्यक्रम के अवलोकन हेतु जिला स्तर से डी एम सी अखिलेश मिश्रा, विकास खंड स्तर से विवास खान शिक्षा अधिकारी मानसिंग भारद्वाज, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन, खंड स्रोत समन्वयक गरुण प्रसाद मिश्रा, महात्मा गांधी संकुल प्राचार्य सुधा परमार उपस्थित थे।

कार्यक्रम के सफल संचालन में संकुल समन्वयक विकास चंद्राकर, उत्तम कुंडू, विनय सिह, प्रह्लाद ध्रुव, समीर दानी की महती भूमिका रही।
सम्पूर्ण प्रतियोगिता के अवलोकन एवं निर्णायक के रूप में शिव सिंह चंदेल, मनीष अहीर, आशीष दास, इंद्रकुमार झा, त्रिनाथ देवांगन, विश्व मोहन मिश्रा, सतीश शर्मा ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया।
प्रतियोगिता समाप्ति पश्चात विज्ञान, गणित एवं क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया।

पढ़े संबंधित खबर..

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत किया गया सहायक शिक्षण सामग्री व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

Back to top button
error: Content is protected !!