प्रधानमंत्री मोदी की आमसभा : प्रदेश प्रभारी ओम माथुर व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ली संभाग स्तरीय बैठक

सभा की तमाम तैयारियों को समय पर पूरा करने कहा गया, जन-जन की बीच होगा प्रधानमंत्री मोदी की आम सभा का व्यापक प्रचार प्रसार

बैठक में संभाग के सात जिलों के जिलाध्यक्ष, प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी रहे मौजूद

जगदलपुर। बस्तर प्रवास पर पहुँचे भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 अक्टूबर को होने वाले बस्तर आगमन व उनकी आमसभा की तैयारियों को लेकर संभाग स्तरीय बैठक ली। जिसमें बस्तर संभाग के सात जिलों के भाजपा जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश पदाधिकारी शामिल रहे।
बैठक के आरंभ में भारतीय जनसंघ के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके चित्र में माल्यार्पण उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। करीब एक घंटे तक चली बैठक में सभी जिलाध्यक्षों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली आमसभा की तमाम तैयारियां गंभीरता से व तय समय पूरा करने कहा गया है। 26 व 27 सितम्बर को सभी जिलों में विधानसभा वार बैठकें होंगी, जिसमें कार्य विभाजन कर कार्यकर्ताओं को काम में जुटने व श्री मोदी की सभा में आमंत्रित करने जन-जन पहुँचने कहा जायेगा। सभा स्थल की तमाम व्यवस्थाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण करने व शहर की संपूर्ण साजसज्जा में किसी भी तरह की कमी न होने की बात बैठक में कही गयी। भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री माथुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर आगमन से कार्यकर्ताओं सहित जनता में उत्साह का वातावरण बनेगा। नौ वर्षों में श्री मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति के शिखर को छू रहा है। प्रधानमंत्री की आमसभा की सभी तैयारियों व सौपें गये कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने अभी से सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता जुट जायें।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता भारत सहित समूचे विश्व में हैं। श्री मोदी देश के जन-जन के नेता हैं। देश के प्रति अपार निष्ठा और कार्यो के प्रति अटूट समर्पण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर कार्यरत हैं। उनका बस्तर प्रवास अत्यंत महत्वपूर्ण है। आमसभा को लेकर सभी तैयारी व कार्य समय पर पूरे हो, आम जनता के बीच पहुँच कर प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रस्तावित सभा का व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिये।
बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय,बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पाण्डेय, भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, दिनेश कश्यप, किरण देव, जिला प्रभारी जी वेंकट, श्रीनिवास राव मद्दी, भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी,ओजस्वी मण्डावी, महेश जैन, डा. सुभाऊ कश्यप,रूपसाय सलाम, दीपेश अरोरा, धनीराम बारसे, श्रीनिवास मुदलियार, सतीश लाटिया,चैतराम अट्टामी, शिवनारायण पाण्डेय,सुधीर पाण्डेय, विद्याशरण तिवारी, श्रीनिवास मिश्रा, निखिल राठौर, मनोज जैन, आलोक सिंह, भरत मटियार, संजय पाण्डेय, बृज मोहन देवांगन,नवीन विश्वकर्मा, राजाराम तोडे़म, गौतम गोलछा, अरूण सिंह भदौरिया, दीपक बाजपेयी, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, संग्राम सिंह राणा उपस्थित थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!