ओडिसा से छत्तीसगढ़ आ रहे दो व्यक्तियों से बस्तर पुलिस ने किया 11 लाख से अधिक कैश बरामद, जांच कार्यवाही के लिये आयकर विभाग को सौंपा

जगदलपुर। ओडिसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे दो व्यक्तियों को संदेह के आधार पर पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि धनपुंजी नाका पर नगरनार पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान ओड़िसा से छत्तीसगढ़ की ओर आती हुई वाहन क्रमांक AP 35 N 0153 आल्टो गाड़ी में सवार दो व्यक्ति एस. जगन्नाथ राजू और एस. चंदमौली कोरापुट निवासी के कब्जे से तलाशी के दौरान पॉलीथीन बैग में 500 के 18 बंडल, 200 के 11 बंडल, 500 के 04 नोट व 50 रुपए के 01 नोट कुल 11 लाख 22 हजार 50 रुपए बरामद किया गया। इस दौरान पूछताछ करने पर इसके संबंध में व्यक्ति के पास कोई दस्तावेज नहीं होने के कारण संदेह के आधार पर उक्त राशि की जांच कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को मौके पर सुपुर्द किया गया है।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!