बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शहर में चल रहे अवैध नशीले सीरप के कारोबारी गिरफ्तार, स्केटिंग ग्राउण्ड के पीछे तस्करी करते पकड़ाए 05 आरोपी

भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त नशीली सीरप कुल 837 नग लगभग 83.7 लीटर बरामद जिसकी अनुमानित कीमत 156595 रूपये

जगदलपुर। बस्तर पुलिस द्वारा नशे के कारोबार को ध्वस्त करने लगातार युद्ध स्तर पर कयावद जारी है। इस कड़ी में बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज शहर में अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि विगत कुछ समय पूर्व से लगातार थाना सिटी कोतवाली को सूचना मिल रहा था, कि शहर में कुछ गिरोह के द्वारा भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाईयों का व्यापार किया जा रहा है। कि सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था उक्त टीमों के द्वारा शहर के मध्य स्केटिंग ग्राउण्ड के पीछे अंधेले झाड़ियो के जगह पर संदिग्ध रूप से अवैध गतिविधी करने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पांच संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा जिनसे भागने का कारण तथा नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम-अनिश जैन, फिरोज खान, सामयक नाहटा, जयेश हकानी एवं विकास यादव सभी निवासी जगदलपुर का होना बताये तथा प्रतिबंधित कोडिनयुक्त नशीली सीरप को शहर में सप्लाई करने के उद्देष्य से उपस्थित होना तथा पास के झाडियो के बीच में ही अपने संयुक्त अधिपत्य में रखे आठ नग कार्टुन में अवैध नशीली दवाई होना बताये जिस पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत् विधिवत् कार्यवाही करते हुये तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध कोडिनयुक्त नशीली दवाई 01. Monocoff – plus cough syrup – 488 peace 02. Laborate – eskuf cough syrup – 133 peace 03. BERRYCOF – cough syrup – 120 peace 04. CAPTAB – ZPBIGOLD cough syrup – 96 peace कुल जुमला 837 नग सिरप, 83700 एम. एल. कीमती 156595 रूपये एवं 02 नग मोटर सायकल मिला जिस संबंध में संदेहियों से पुछताछ पर सभी ने बताये कि अनिश जैन, फिरोज खान, सामयक नाहटा, जयेश हकानी, विकास यादव, मुकेश धु्रव उर्फ मूसा एवं विकास कष्यप उर्फ गुरूजी के साथ मिलकर हमेषा सीरफ बेचने का काम करते है। जिसमें दो कार्टुन को बिक्री कर 50,000 रूपये को आपस में बांटना बताये है। मौके पर प्रतिबंधित एन.डी.पी.एस. पदार्थ कोडिन संगठन युक्त सीरफ को आरोपियों के संयुक्त कब्जे से बरामद किय गया तथा मौके पर विधिवत् जप्त कर सीलबंद किया गया। प्रकरण में कार्यवाही दौरान आरोपी अनिश जैन के कब्जे से एक मोबाईल व नगदी रकम 26600 रूपये, फिरोज खान से एक मोबाईल व नगदी रकम 6250 रूपये, सामयक नाहटा से एक मोबाईल व नगदी रकम 6200 रूपये, जयेश हकानी से एक मोबाईल व नगदी रकम 6300 रूपये, विकास यादव से एक मोबाईल व नगदी रकम 6400 रूपये कुल बिक्री रकम लगभग 50,000 रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपीगण का कृत्य धारा 21(ग) एन.डी पी.एस. एक्ट का पाये जाने से आरोपीगण को 12.10.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर, मामले में विवेचना अपूर्ण होने व मामला अजमानतीय होने से आज दिनांक 12.10.2023 को आरोपीगण को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय जगदलपुर भेजा गया। प्रकरण में आरोपी मुकेश धु्रव उर्फ मूसा, विकास कष्यप उर्फ गुरूजी तथा निक्की जैन फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है, प्रकरण में विवेचना जारी है।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!