भाजपा प्रत्याशी किरण देव ने दाखिल किया नामांकन पत्र : माई दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, अभिजीत मूहूर्त में दोपहर 12:05 बजे नामांकन किया जमा

जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ, कांग्रेस के कुशासन का जवाब देने तैयार है जनता – किरण देव
जगदलपुर। मौजूदा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा में कांग्रेस को पछाड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा करने में भी अग्रणी हो गयी है। बस्तर संभाग की बेहद महत्वपूर्ण व एकमात्र सामान्य सीट जगदलपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी किरणदेव ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट जिला निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रिटर्निग अधिकारी नंदकुमार चौबे को किरणदेव ने अपना नामांकन पत्र सौंपा।
भाजपा प्रत्याशी किरणदेव ने सुबह मांई श्री दंतेश्वरी मंदिर में मत्था टेका और पूजा अर्चना कर मांई जी का आशीर्वाद लेकर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे और अभिजीत मूहूर्त में दोपहर 12:05 बजे अपना नामांकन पत्र जमा किया। प्रस्तावक के रूप में श्रीनिवास राव मद्दी व बतौर समर्थक विद्याशरण तिवारी ने हस्ताक्षर किये। नामांकन पत्र दाखिले के उपरांत भाजपा प्रत्याशी किरणदेव ने कहा कि जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है। कांग्रेस के पांच साल के कुशासन का जवाब देने के लिये प्रदेश की जनता तैयार है। जगदलपुर, बस्तर सहित समूचे छत्तीसगढ़ में भाजपा जीत का परचम लहरा कर सरकार बना रही है।
कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र जमा करने दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी, शरद अवस्थी, अनिल शर्मा, दीपक त्रिवेदी, आर्येन्द्र आर्य, मनोहर तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, रिंकू पाण्डेय, श्रीपाल जैन,रवि कश्यप,तेजपाल शर्मा,ईश्वर राव,शेखर शर्मा आदि उपस्थित थे।