छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबस्तर संभागसोशल

ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में शामिल होने ‘माई दंतेश्वरी’ की डोली हुई जगदलपुर रवाना

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

दंतेवाड़ा। बस्तर दशहरा के लिए बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की डोली एवं छत्र जगदलपुर के लिए रवाना हो चुकी है। विधि विधान से प्रधान पुजारी हरेंद्र नाथ जिया, माझी, मुखिया, चालकी, पुजारी के साथ विधिवत माई जी के मंदिर में पूजा अर्चना की, तत्पश्चात ढोल बाजे नगाड़े के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की विशेष सुरक्षा में बस्तर दशहरा के लिए डोली और छत्र रवाना हुआ। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा माँ दंतेश्वरी की पूजा अर्चना की। मुख्य मार्ग के बड़े पुल में पर पूजा अर्चना कर पुलिस जवानों ने माई दंतेश्वरी को गॉड ऑफ़ ऑनर्स दी। दंतेवाड़ा नगर में जहाँ जहाँ माँ दंतेश्वरी की डोली निकली वहाँ भक्तों ने फूलों से रंगोली बना कर सजाया व जमकर आतिशबाजी की।

Back to top button
error: Content is protected !!