माई दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं सहित झीरम शहीद स्मारक दरभा पहुंचे ‘जतिन जायसवाल’, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनसंपर्क के लिए किया कूच

जगदलपुर। कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल टिकट घोषणा के बाद से ही लगातार जनसंपर्क बनाए हुए हैं। टिकट घोषणा में देरी के बावजूद जतिन ने अपनी पूरी ऊर्जा धरातल पर लगा दी है और सबको साथ लेकर मतदाताओं को साधने निकल पड़े हैं।
इस कड़ी में विधानसभा क्रमांक 86 जगदलपुर से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी जतिन जायसवाल ने आज सुबह सर्वप्रथम माई दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। जिसके बाद दरभा घाटी के “झीरम शहीद स्मारक” पहुंचे। जहां उन्होंने शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात प्रचार-प्रसार की शुरुआत की।
- ये भी रहे मौजूद..
इस दौरान विधायक रेखचंद जैन, ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी टी.वी. रवि, अनवर खान, हेमू उपाध्याय, युवा कांग्रेस से अजय बिसाई, शहबाज खान समेत भारी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।