जगदलपुर। जिले में विधानसभा आम निर्वाचन के तहत नियुक्त किये गये सभी सेक्टर ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर एवं ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट कमिशनिंग कार्य हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण जिला कार्यालय के प्रेरणा हॉल में दिया गया।
प्रशिक्षण में मतदान प्रकिया के लिए कमीशनिंग की आवश्यकता के साथ ईवीएम और वीवीपैट मशीन की तैयार करने की जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हितेश बघेल, रिटर्निंग अधिकारी श्री नंद कुमार चौबे, श्री भरत कौशिक, डिप्टी कलेक्टर श्री ए आर राणा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी- कर्मचारियों उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..