जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने किया विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण, कर्तव्य पर अनुपस्थित शिक्षकों को शो-काज नोटिस जारी

Ro. No. :- 13220/2

बीजापुर। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने शनिवार 18 नवंबर को उसूर ब्लॉक के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ का औचक निरीक्षण किया। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को शो-काज नोटिस जारी किया वहीं अनुपस्थित शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान शास.उ.मा.वि. मुरकीनार मे पदस्थ प्रभारी प्राचार्य सैय्यद मीर,व्याख्याता के.के झाड़ी, श्रीमती प्रतिभा रात्रे, कुमारी रेखा नेताम, स्वामी दास साहनी, शिक्षक एलबी कन्या आश्रम मुरकीनार मे पदस्थ शुभद्रा यालम शांति अंगमपल्ली, रजनी यालम, प्रा.शा. मुरकीनार के एम दीप्ति प्रा.शा. धारावरम के अल्का खलखो सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मे पदस्थ शकुंतला राठौर अनुपस्थित पायी गई। अनुपस्थित शिक्षकों के अलावा रेसीडेंशियल स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर मुरकीनार, आवापल्ली एवं दुगईगुड़ा के प्रभारी अधीक्षकों को भी शो काज नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीपीओ एम व्ही राव एवं एपीसी श्रीनिवास एटला उपस्थित थे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!