जगदलपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने सोमवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत शासकीय आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा में स्थित मतगणना केन्द्र में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों 85 बस्तर, 86 जगदलपुर तथा 87 चित्रकोट के मतगणना हेतु तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सभी आवश्यक व्यवस्था निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों दिए।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभूरकर, नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल, एसडीएम नंद कुमार चौबे, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग ए.के. सिंह सहित तीनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..