किरंदुल उप डाकघर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में हुआ शिफ्ट, नये कार्यालय भवन का आज किया गया शुभारंभ

अब एक ही छत के नीचे लोगों को मिलेगी विभिन्न सुविधाएं

किरंदुल। उप डाकघर अब नये भवन में शिफ्ट हो चुका है। डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी में आखिरकार आज नवीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित नये उप डाकघर भवन का उद्घाटन कर लिया गया है। कर्मचारियों सहित किरंदुलवासियों में इस परिवर्तन के बाद से हर्ष व्याप्त है।

पुराने भवन में होने वाली असुविधा से अब कर्मचारियों और किरंदुल के आम जनमानस को निजात मिल चुका है। वहीं नये भवन में शिफ्ट होने से अब आम लोगों को प्रतीक्षा के लिए भी भरपूर स्थान मिल सकेगा और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में होने की वजह से उपभोक्ताओं को अन्य सुविधाएं भी एक ही छत के नीचे मिल सकेगी। उद्घाटन के दौरान पोस्ट मास्टर सुशांत कुमार सहित डाक विभाग और एनएमडीसी के अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन मौजूद रहे।

देखें संबंधित खबर..

खबर का असर : किरंदुल के जर्जर पोस्ट ऑफिस मामले में NMDC ने लिखा पोस्ट मास्टर को पत्र, कहा – नवीन शॉपिंग सेन्टर में तत्काल करें शिफ्ट

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!