दिनेश के.जी., जगदलपुर। सीएम विष्णु देव साय ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 9 सदस्यों को शामिल किया है। साय कैबिनेट में कुल 12 मंत्री हो गए हैं। जहां एक पद खाली रखा गया है। बस्तर से एक मात्र विधायक केदार कश्यप को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इस बीच उनके शपथ ग्रहण के दौरान दिल छू लेने वाली एक तस्वीर सामने आई, जो वात्सल्य रस की पराकाष्ठा को दर्शाती है। जी हां, मंत्री केदार कश्यप जिस वक्त शपथ ग्रहण कर रहे थे, उस वक्त उनकी माता ने घर पर ही टीवी के माध्यम से बेटे के शपथ ग्रहण को देखते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। मन प्रसन्न करने वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो..
बता दें कि पहले सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम अरूण साव, विजय शर्मा 13 दिसंबर को शपथ ले चुके थे। आज शामिल नए मंत्रियों में चार पुराने और पांच नए चहरे हैं। सभी मंत्रियों को राज्यपाल हरिचंदन विश्वभूषण ने राजभवन के में आज गोपनीयता की शपथ दिलाई। इन 9 मंत्रियों में सबसे पहले बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े और टंकराम वर्मा ने शपथ ली। राज्यपाल हरिचंदन के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंच पर मौजूद रहे। नौ मिनट में ही निपटे शपथग्रहण समारोह का संचालन कैबिनेट सचिव अमिताभ जैन ने किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत सभी विधायक, भाजपा पदाधिकारी और नए मंत्रियों के परिजन भी मौजूद थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..