नवीन सामाजिक भवन के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

जगदलपुर। निषाद समाज के वार्षिक मिलन समारोह में मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरणदेव सम्मिलित हुये व समाज के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान निषाद समाज के नये सामाजिक भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने किया।

सामाजिक समारोह को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने कहा कि राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिये सभी का एकजुट होकर सम्मिलित रूप से कार्य करना आवश्यक है। समाज संगठित हो, उससे देश संगठित होगा। श्री देव ने कहा कि निषाद समाज का सक्रिय योगदान अनादि काल से चला आ रहा है। उन्होंने प्रभु श्री राम व निषाद राज की मित्रता का उल्लेख करते हुये निषाद समाज के सभी लोगों के सुख समृद्धि व निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनायें दी।

दलपत सागर राम मन्दिर के समीप आयोजित मिलन समारोह में निषाद समाज के सदस्यों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव का आत्मीय स्वागत किया। सामाजिक समारोह में बलराम निषाद, भगत निषाद, सिरो निषाद, कृष्ण नारायण निषाद, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, रामाश्रय सिंह, बाबुल नाग, अभिषेक तिवारी, आशु आचार्य सहित निषाद समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!