सांसद और विधायकों ने स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव को सुकमा पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

सुकमा। सांसद और विधायकगण आज सुकमा पहुंचे। जहां सांसद चुन्नीलाल साहू ,विधायक नारायण चंदेल, लखेश्वर बघेल, प्रमोद मिंज, रोहित साहू और महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने सुकमा पहुंचकर स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव को विनम्र श्रद्धांजलि दी तथा शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की।
स्वर्गीय श्री देव को श्रद्धांजलि देने प्रकाश बजाज, अभय भी सुकमा पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय श्री कुमार लक्ष्मी नारायण देव के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की और परिवारजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।

गौरतलब है कि स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और जगदलपुर के विधायक किरण देव के पिता हैं। विगत कुछ दिनों पूर्व उनका निधन हो गया था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में करण सिंह देव, कुमार जयदेव, विधायक किरण देव, विक्रम सिंहदेव और उनके परिजन सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!