जगदलपर। भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव अपने दो दिवसीय दिल्ली प्रवास पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने भारत मंडपम पहुंचे हुए हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन के कार्यक्रम पश्चात श्री किरण देव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर रायपुर से अयोध्या धाम तक सीधे फ्लाइट प्रारंभ करने संबंधी पत्र सौंपकर अपनी मांग रखी।
साथ ही जगदलपुर से नियमित इंडिगो विमान 31 मार्च से विमान सेवा शुरू करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार भी व्यक्त किया। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने विधायक श्री किरण देव की मांग पर सहमति देते रायपुर से अयोध्या धाम के सीधे फ्लाइट की मांग पर जल्द विचार कर अवगत कराए जाने की बात कही।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..