

Ro. No.: 13171/10
पूरे दिन चलता रहा आमजन और कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई और शुभकामनाएँ देने का सिलसिला
बीजापुर। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्वमंत्री महेश गागड़ा के जन्मदिवस पर आज 16 मार्च को समर्थकों सहित आमजनमानस द्वारा उन्हें बधाई-शुभकामनाएँ देने का सिलसिला पूरे दिन लगातार चलता रहा।
पूर्वमंत्री महेश गागड़ा के भैरमगढ़ स्थित गृहनिवास पर सुबह से ही ग्रामीणजन, भाजपा कार्यकर्ता सहित मित्रगण सहित बधाई देने लोगों का तांता लगा रहा।
इस अवसर पर भाजपा नेता व पूर्वमंत्री महेश गागड़ा ने सभी समर्थकों का शुभकामनाएं देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। साथ ही कहा कि आप सभी स्नेहीजनों का प्यार और आशीर्वाद सदैव मुझ पर इसी तरह बना रहे ऐसी अपेक्षा करता हूं।
इस दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में ग्रामीण, समर्थक व परिवार के सदस्य मौजूद रहे।