जिले की तीनों विधानसभा की कोर कमेटी की लेंगे बैठक, भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीरता से बढ़ रही आगे

विमान से बस्तर पहुंचे संगठन के दोनों नेता, एयरपोर्ट में भाजपा नेताओं ने किया आत्मीय स्वागत

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गंभीरता से आगे बढ़ रही है। चुनाव से जुड़े सभी काम निपुणता से पूरे हो, इसके लिये नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के एक दिन पहले आज मंगलवार को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं महामंत्री संगठन प्रदेश पवन साय बस्तर प्रवास पर पहुँचे हैं। हेलीकॉप्टर से भाजपा संगठन के दोनों नेता शाम करीब चार बजे जगदलपुर पहुंचे। जहाँ से वो सीधे दंतेवाड़ा रवाना हो गये।

मां दंतेश्वरी विमान तल में जिले के वरिष्ठ नेताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। बस्तर प्रवास आये श्री जामवाल व श्री साय कल बुधवार को बस्तर जिले की तीनों विधानसभा जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर की कोर कमेटी बैठक लेंगे व चुनाव की सभी तैयारियों से अवगत होंगे। मालूम हो कि बस्तर लोकसभा सीट के लिये भाजपा ने अपने प्रत्याशी महेश कश्यप के नाम की घोषणा 2 मार्च को कर दी थी और कांग्रेस अभी तक अपने लोकसभा प्रत्याशी का तय नहीं कर पायी है। प्रत्याशी चयन और चुनावी प्रचार प्रसार में भारतीय जनता पार्टी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पार्टी से बहुत आगे चल रही है। चुनावी तैयारियों में आरंभिक बढ़त बनाने के बाद भी भाजपा लोकसभा चुनाव में कोई कमी कसर नहीं छोड़ना चाहती है, जिसको भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल व संगठन महामंत्री प्रदेश पवन साय के बस्तर प्रवास से समझा जा सकता है। कल 20 मार्च से बस्तर लोकसभा चुनाव के नामांकन दाखिल होने की प्रक्रिया आरंभ हो रही है और 27 मार्च को नामांकन पर्चा की अंतिम तिथि होगी।

विमान तल में भाजपा संगठन के आला नेताओं का स्वागत करने पहुंचे भाजपा नेताओं में बस्तर लोकसभा प्रभारी महेश जैन, प्रदेश मंत्री ओजस्वी मण्डावी, श्रीनिवास राव मद्दी, विद्याशरण तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी, योगेन्द्र पाण्डेय, संजय पाण्डेय, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही आदि शामिल रहे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!