प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 08 अप्रैल को बस्तर दौरा, छोटे आमाबाल में लेंगे चुनावी जनसभा
  • तैयारियों में जुटी भाजपा, छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नवीन व प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने ली भाजपा पदाधिकारियों की बैठक
  • लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का होगा पहला छत्तीसगढ़ प्रवास
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के प्रभारी वन मंत्री केदार कश्यप बनाये गये

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चैत्र नवरात्रि आरंभ होने के एक दिन पूर्व आगामी 8 अप्रैल को बस्तर आयेंगे। भानपुरी क्षेत्र के गाँव छोटे आमाबाल में प्रधानमंत्री श्री मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर जोर शोर से तैयारियां आरंभ कर दी हैं। भाजपा के छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी नितिन नवीन व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव बुधवार की शाम विशेष विमान से बस्तर पहुँच कर सीधे छोटे आमाबाल गाँव का दौरा किया व वहाँ होने वाले प्रधानमंत्री जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। आज गुरुवार की सुबह भाजपा छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा की तमाम तैयारी व रुपरेखा को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की दो घंटे लंबी बैठक ली, जिसमें मोदी जी की सभा के लिये सभी कार्य व तैयारी को एक दिन पहले पूरा करने कहा गया है। प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा के प्रभारी का दायित्व वन मंत्री केदार कश्यप को सौंपा गया है।

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम एकमात्र बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को मतदान होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के पक्ष में प्रचार करने चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठक में नितिन नवीन ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला प्रदेश प्रवास है। प्रधानमंत्री की जनसभा अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसकी तैयारियों में कोई भी कमी नहीं रहे। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में सभा हो रही है, जिसे पूर्णतः सफल बनाने बड़ी गंभीरता से सौंपे गये दायित्वों को पूरा करना है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि गर्मी का समय है, सभा में भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। उनकी सुविधा व जन सभा की व्यवस्था के लिये पदाधिकारी कार्यकर्ता बिना थके रूके काम करें। बस्तर की पावन धरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन बेहद महत्वपूर्ण है।

बैठक में प्रमुख रूप से शिवरतन शर्मा, भूपेंद्र सवन्नी,वन मंत्री केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, बस्तर लोकसभा प्रभारी महेश जैन, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, श्रीनिवास राव मद्दी, जी वेंकट, भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी, संतोष बाफना, आलोक ठाकुर, योगेन्द्र पाण्डेय, रामाश्रय सिंह, आलोक अवस्थी, संग्राम सिंह राणा आदि शामिल रहे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!