छत्तीसगढ़

ओरछा में विद्युत उपकेन्द्र के काम की हुई शुरूआत, सब-स्टेशन बनने से लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर – कलेक्टर वर्मा

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 28 नवम्बर 2018

नारायणपुर। ओरछा विकासखण्ड मुख्यालय को जल्द ही खपत से ज्यादा मिलने लगेगी बिजली। विकासखण्ड मुख्यालय में विद्युत उपकेन्द्र के काम की शुरूआत हो गई है। 3.15 एम.व्ही.ए. 33/11 के.व्ही के विद्युत उपकेन्द्र की जमीन के समतलीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज बुधवार अपने ओरछा दौरे पर भूमि समतलीकरण के कार्य को देखा। उन्होंने कार्य में लगे श्रमिकों से बातचीत की। मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता अशोक कुमार गुप्ता ने कलेक्टर को पॉवर उपकेन्द्र की जानकारी दी।

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि विद्युत उपकेन्द्र के लिए ओरछा मुख्य मार्ग पर जमीन आबंटित की गई है। विद्युत सबस्टेशन बन जाने से यहां के लोगों को भरपूर बिजली मिलने लगेगी। सब स्टेशन बन जाने से यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलने लगेंगे। वह अपना स्वयं के अभिरूचि का रोजगार स्थापित कर सकेंगे। चाहें वह बेल्डिंग की दुकान हो या लोहे की सामग्री बनाने या अन्य कोई ऐसा रोजगार जिसमें अधिक बिजली लगती है, स्थापित कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!