सीजीटाइम्स। 25 दिसम्बर 2018
दन्तेवाड़ा। 25 दिसम्बर क्रिसमस को बड़ा दिन के रूप में देशभर में सेलीब्रेट किया जाता है। दन्तेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव इस अवसर पर पुलिस लाइन कारली के पुलिस परिवार के साथ क्रिसमस की खुशियां मनाने पहुँचे थे। जहाँ पुलिस लाइन कारली में पुलिस परिवार के बच्चों और उनके परिजनों के बीच एसपी ने केक काटकर, बच्चो को चाकलेट बांटकर क्रिसमस की खुशियां बांटी।
इस अवसर पर एसपी पल्लव के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर यशा भी मौजूद रही। साथ ही जिस पुलिस लाइन कारली के मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहाँ विशेष रूप से सजावट भी गयी थी। गुब्बारे मैदान के चारों तरफ उड़ाये जा रहे थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
We recommend exploring the best quotes collections: Deep Love Quotes From Great People