नीलावाया में हुए नक्सली हमले की होगी दंडाधिकारी जांच

सीजीटाइम्स। 28 दिसंबर 2018

दंतेवाड़ा। बीते 30 अक्टूबर 2018 को अरनपुर थाना क्षेत्र के नीलावाया में हुए नक्सली घटना की दंडाधिकारी जांच होगी। थाना अरनपुर से सुबह 8 बजे 6 बल एवं सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी ए बी कंपनी से 90 का बल कुल 96 का संयुक्त बल नीलावाया रोड़ निर्माण कार्य सुरक्षा ड्यूटी पर रवाना हुए थे। क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य का कवरेज करने दिल्ली से दूरदर्शन मीडिया टीम के आने पर उन्हें सुरक्षा प्रदान किए जाने की सूचना पर नीलावाया सड़क में पूर्व से सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी आरसीएसओ ड्यूटी पर होने के कारण थाना अरनपुर से 24 के बल के साथ मोटर सायकल से दूरदर्शन मीडिया कर्मी अच्युतानंद साहू, धीरज कुमार, मोरमुकुट शर्मा आगे चल रहे थे। उप निरीक्षक रूद्रप्रताप सिंह के टीम से लगभग 50 मीटर सामने रहकर नव निर्माण सड़क कार्य की शूटिंग करके नीलावाया गांव से लगभग डेढ़ किमी पहले पहुंचे थे कि नक्सलियों ने हमला कर दिया।

घटना में उपनिरीक्षक रूद्रप्रताप सिंह एवं सहायक आरक्षक मंगलू मंडावी शहीद हो गए एवं मीडिया कर्मी अच्युतानंद साहू की भी मृत्यु हो गई थी। आरक्षक विष्णु नेताम व सहायक आरक्षक राकेश कौशल गोली लगने से घायल हुए थे। सर्चिंग के दौरान 303 रायफल के जिंदा राउंड दो नग, इंसास के खाली 9 नग, एके 47 रायफल के खाली खोखे 9 नग, एसएलआर रायफल के खाली खोखे 17 नग, 303 रायफल के खाली खोखे एक नग, 12 बोर का खाली खोखा एक नग एवं अन्य सामग्री बरामद हुई। मुठभेड़ के दौरान एक नग एके 47 रायफल, 4 नग मैगजीन, 120 नग राउंड, एक नग एसएलआर रायफल को मैगजीन 20 नग राउंड , मोटोरोला वायरलेस मेन पेक सेट 01 नग एवं मीडिया कर्मी का एक नग एचडी कैमरा नक्सली लूटकर ले गए। तीन नग शासकीय मोटर सायकल में गोली लगने से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की रिपोर्ट अरनपुर थाना में दर्ज की गई। इस पूरे घटना की दंडाधिकारी जांच होगी। घटना के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को घटना के संबंध में मौखिक, गोपनीय, लिखित रूप से साक्ष्य देना हो तो 5 जनवरी तक अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर दे सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्रस्तुत दावों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!