सीजीटाइम्स। 29 दिसंबर 2018

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के एजुकेशन सिटी में स्थित आस्था विद्या मंदिर जावंगा की अखिलेश्वरी ठाकुर का चयन राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में वॉलीबॉल बालिका अंडर 14 में हुआ है। जिसका आयोजन 07 जनवरी से 11 जनवरी 2019 तक आंध्र प्रदेश के कडप्पा में होगा। इस राष्ट्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा में बालिका का चयन आस्था विद्या मंदिर के साथ साथ पूरे दंतेवाड़ा जिले के लिए बहुत ही गर्व का विषय है।विद्यालय की टीम ने पूर्व में भी की थी उपलब्धि… विद्यालय की वॉलीबॉल टीम इस वर्ष CBSE द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल में सम्मिलित हुई थी जहां पर उसने अपने पहले प्रयास में ही कांस्य पदक जीतकर विद्यालय के साथ ही जिले को गौरवान्वित किया।

विद्यालय के प्राचार्य संतोष प्रधान का कहना है कि विद्यालय बच्चे अपनी मेहनत और लगन से उपलब्धि को प्राप्त कर रहे हैं तथा अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। अखिलेश्वरी ठाकुर का चयन गत वर्ष मिज़ोरम राज्य में आयोजित मिनी नेशनल वॉलीबॉल में भी हो चुका है जहां उसने राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व में भी विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर प्राचार्य संतोष प्रधान, एकलव्य व एनआईसी के कोच श्रीकांत मोदी, उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता, शिक्षक अमुजूरी विश्वनाथ, व्यायाम शिक्षक कोमल सिंह और अन्य कर्मचारियों ने अखिलेश्वरी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

13 thoughts on “राष्ट्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा में दंतेवाड़ा की छात्रा अखिलेश्वरी ठाकुर का चयन”
  1. 405457 542802Admiring the time and effort you put into your internet site and in depth data you offer. Its very good to come across a blog every once in a while that isnt exactly the same out of date rehashed material. Excellent read! Ive saved your internet site and Im including your RSS feeds to my Google account. 914039

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!