ड्यूटी से लौट रहे थानेदार ने घायल मवेशी की मदद कर निभायी ड्यूटी, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ाया सहयोग

सीजीटाइम्स। 02 फरवरी 2019
दन्तेवाड़ा। गीदम नगर में बाजार के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल मवेशी 3 दिनों से तड़प रहा था। मगर किसी राहगीर की मदद बेजुबान जानवर को नही मिली। छिंदनार से लौटते वक्त गीदम थानेदार विजय यादव की नजर जब सड़क किनारे पड़े घायल मवेशी पर पड़ी तो थानेदार ने थाने से जवानों बुलाकर पहले तो ट्रेक्टर की व्यवस्था की।
घायल पशु को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं और जवानों की मदद से पशु चिकित्सालय गीदम ले गये। उसके बाद घायल मवेशी का उपचार कराकर बारसूर रोड पर बने गौ शाला में रखकर आगे की पशुसेवा उपचार कराने के लिये छोड़ दिया गया। बजरंगदल के नेता ओम सोनी ने बताया कि समय पर थानेदार विजय यादव ने मदद की और हमारे बजरंगदल के कार्यकताओं ने मिलकर घायलावस्था में पड़े मवेशी को सही उपचार कराया।