NH-30 पर जुगनी-बोरगांव के समीप बस-ट्रक आपस में भिड़े, बस में सवार लगभग 30 यात्री घायल

Ro. No. :- 13171/10

कोण्डागांव। जिले के बोरगांव से दुर्घटना की एक बड़ी खबर मिली है। यहां नेशनल हाईवे-30 पर बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिस दुर्घटना में बस में सवार 30 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस महेन्द्रा ट्रेवल्स की है, जिसका वाहन क्रमांक “CG 04 EA 0192” है। उक्त दुर्घटना कोण्ड़ागांव के जुगनी-बोरगांव पुलिया के समीप हुई है। तेज रफ्तार की वजह से हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। इस दौरान ट्रक का ड्राइवर स्टेयरिंग में ही फंस चुका था।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!