अवैध रूप से गौण खनिज रेत, मिट्टी, ईंट परिवहन करने वाले वाहनों पर हुई कार्यवाही

सीजीटाइम्स। 13 मई 2019
जगदलपुर। खनिज विभाग द्वारा रविवार को बस्तर जिले के इंन्द्रावती क्षेत्र स्थित ग्राम कलचा, गुमडेल मार्ग में वाहनों की औचक जांच के दौरान अवैध खनिज रेत, मिट्टी, ईंट का परिवहन करते हुए पाए जाने पर 5 वाहनों पर अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण का प्ररकरण दर्ज किया गया।
प्रभारी खनिज अधिकारी जिला बस्तर ने बताया कि चार वाहनों को वैध अभिवहन पास के बिना ड्राईवर द्वारा परिवहन करने पर वाहनों को खनिज सहित जब्त किया गया। तथा एक पोकलेन को रेत के अवैध भण्डारण में लोडिंग करने के दौरान जब्त किया गया। जिन वाहनों को जब्त किया गया है उनमें ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 27 बी 9165, सीजी 18 के. 5778, ट्रैक्टर क्रमांक न्यू महेन्द्रा अपंजीकृत, टिप्पर क्रमांक सीजी 17 केपी 3281 और हिटाची पोकलेन शामिल है।