नदियों की भूमि का होगा सीमाकन, अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई, समय-सीमा बैठक में कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने दिए निर्देश

सीजीटाइम्स। 14 मई 2019

जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने आज यहां आयोजित समय-सीमा की बैठक में नदियों की भूमि का सीमाकन कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि नदी की भूमि पर यदि कोई अतिक्रमण हो तो उसे तुरन्त हटाने की कार्रवाई की जाए। डाॅ. तम्बोली ने जल संरक्षण और संवर्द्धन के काम को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने के साथ ही नदी किनारे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर डाॅ. तम्बोली ने वन अधिकार पत्र वितरण का मिलान कर आॅनलाईन दर्ज करने के काम को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वन अधिकार पत्र के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने कहा। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली ने कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक नरवा चिन्हित किया गया है। उन्होंने सभी नरवा में आवश्यक कार्य कराने और पानी रोकने के काम को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले के 54 ग्रामों में गोठान का काम प्रगति पर है।

कलेक्टर डाॅ. तम्बोली ने इन गोठानों के आस-पास चारागाह विकसित करने, वृक्षारोपण कराने तथा पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल काॅलेज, महारानी अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को दवाईयों के संबंध कोई समस्या हो तो तुरन्त अवगत कराने कहा। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली ने जिले में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने, उचित मूल्य के दुकानों में खाद्य सामग्री की पूर्ति, बिजली व्यवस्था, एम्बुलेंस की उपलब्धत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण शीघ्र करने को कहा है। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों की जानकारी गांवो में शिविर लगाकर तैयार करने भी निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जगदीश सोनकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभात मलिक, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द एक्का सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!