एनएमडीसी की भर्ती परीक्षा अब होगी दंतेवाड़ा में, नगरनार स्टील प्लांट का मुख्यालय हैदराबाद में नहीं, नगरनार में खुलेगा

Ro. No. :- 13220/2

सीजीटाइम्स। 13 जून 2019

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के बेरोजगार युवाओं को एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री की पहल पर एनएमडीसी द्वारा अब ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा अब दंतेवाड़ा में ही ली जायेगी। बुधवार की देर शाम एन एम डी सी के चेयरमैन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच हुई बातचीत के दौरान यह फैसला लिया गया।

एनएमडीसी के चेयरमैन एन बैजेंद्र कुमार को चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात की इच्छा जतायी थी कि एनएमडीसी छत्तीसगढ़ के स्थानीय बेरोजगारों को अपनी कंपनी में मौका दे। इसके लिए मुख्यमंत्री ने एक बड़ा सुझाव ये भी दिया था कि ग्रुप C और ग्रुप D की परीक्षा स्थानीय स्तर पर दंतेवाड़ा में ही करायी जाये, ताकि ज्यादा से ज्यादा बस्तर के युवा इसमें शामिल हो सकें। मुख्यमंत्री के इस सलाह पर एनएमडीसी के चेयरमैन एन बैजेंद्र कुमार ने स्थानीय स्तर पर दंतेवाड़ा में ही ग्रुप सी और डी की भर्ती परीक्षा लेने का निर्णय लिया है और इसके लिए एनएमडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद अब एनएमडीसी की बैलाडीला खानों में ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया भविष्‍य में दंतेवाड़ा जिले के परीक्षा केंद्रों में की जाएगी।

वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने बैठक में नगरनार स्टील प्लांट का मुख्यालय हैदराबाद के बजाय नगरनार में ही स्थापित करने का सुझाव एनएमडीसी के चेयरमैन को दिया। जिसके बाद चेयरमैन श्री एन बैजेंद्र कुमार ने इसे भी तत्काल स्वीकार करते हुए नगरनार में इसका मुख्यालय बनाने को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। अब नगरनार स्टील प्लांट का मुख्यालय हैदराबाद में नहीं बल्कि नगरनार में ही होगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!